Whatsapp Profile Pic Life
जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं आप से।
जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।
जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन
जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !
Whatsapp Profile Pic Life
सपने के सच होने की सम्भावना ही
आपके जीवन को रोचक बनाती है ।