वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए, कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए।
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ, फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ।
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की, मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की।
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।
मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया, दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया।
लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ, उन्हें क्या बताऊँ मौहब्बत की थी, अब रोज मरती हूँ।
मोहब्बत हाथ की चूड़ियों के जैसी होती हैं, संवरती हैं… खनकती हैं… टूट जाती हैं।
तेरी याद आई है आंखे भर गई, गमों की शाम यूं ही गुजर गई।
खुशी में इंसान दूसरों को ढूंढता है, और तन्हाई में खुद ढूंढता है।
दिल से दिल की दूरी नहीं होती, काश कोई मज़बूरी नहीं होती, आपसे अभी मिलने की तमन्ना है, लेकिन कहते हैं हर तमन्ना पुरी नहीं होती।
Best Emotional shayari
लड़ के पूरी दुनिया से तुम्हे अपना बनाया था, पर तुम वही निकले जो दुनिया ने बताया था।
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की, अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया।
इश्क़ में अक्सर ऐसा होता है, जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है।
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता, टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता, अपनी हिस्से की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ, मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता।
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में, इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं, अगर याद करना फितरत है आपकी, तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।
जानने की कोशिश की थी तुमको, तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया, गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था, जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया।
चेहरे पर हँसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है, जब तुम मुझे अपना कहते हो, अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे, आँखों से मोती निकलते रहेगे, तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो, हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
प्यार में मौत से डरता कौन है, प्यार हो जाता है करता कौन है, आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है, लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
जान से ज्यादा प्यार उन्हें किया करते थे, याद उन्हें दिन रात किया करते थे, अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता, जहाँ बैठकर उनका इंतजार किया करते थे।
Top 50 Emotional shayari
जिंदगी चैन से गुजर जाए, अगर वो जेहन से उतर जाए।
तू क्या जाने की क्या है तन्हाई, टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई, हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना, तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई।
तेरी याद आई है आंखे भर गई, गमों की शाम यूं ही गुजर गई।
कभी किसी से मोहब्बत बेइंतहा ना करना, हम बहुत तड़पे हैं जनाब आप ना तड़पना।
लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या लिखूं, खामोशियां समझते नहीं अल्फाज क्या लिखूं।
तेरे इश्क को पाना मेरे मुकद्दर में नही, तेरी चाहत शायद मेरी किस्मत में नही।
वो लौट आयी है मनाने को, शायद आजमा चुकी है जमाने को।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे, नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे।
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया, अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया।
Emotional shayari in Hindi
इश्क़ की कोई हद नही होती, इश्क़ तो बेहद होता है, इसमे मिलता है बहुत कम, आशिक़ ज़्यादा खोता है।
इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए, कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
मोहब्बत किससे कब हो जाए अंदाजा नही होता, दोस्तो ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नही होता।
साथ चलते चलते कोई नया मोड़ तो न लोगे, अभी चाँद कहते हो हमे कल दाग तो ना दोगे।
कुछ रूठे हुए लम्हे कुछ टूटे हुए रिश्ते, हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है।
मैं गिरूंगा तुम्हें उठाना पड़ेगा, उठा कर जिगर से लगाना पड़ेगा, मैंने माना मैं नहीं हूँ तेरे काबिल, मुझे अपने काबिल बनाना पड़ेगा।
बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम, बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं।
याद आए कभी तो आँखें बंद ना करना, हम चले जाए तो गम ना करना, यह जरूरी नही हर रिश्ते का कोई नाम हो, पर दोस्ती का एहसास दिल से कम ना करना।
खुद के लिए एक सजा चुन ली मैंने, तेरी खुशियों के खातिर, तुझसे दूरियां चुन ली मैंने।
Best 50 Emotional shayari
मोहब्बत के रिश्ते कितने अजीब होते हैं, दूर कितने भी हो, लेकिन कितने करीब होते हैं, हम मोहब्बत में लुट गए तो क्या हुआ, ये तो अपने-अपने नसीब होते हैं।
मेरे जहन से बस एक, ये बात नहीं जाती, ऐसा कोई लम्हा नहीं, जब मुझे उसकी याद नहीं आती।
गमों के बादल मेरे आंखों में छाने लगे हैं, तेरी यादें और दर्द इस दिल में अब आने लगे है।
तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं, दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं।
यह सूनी सूनी राते बहुत सताती है, हर वक्त सिर्फ तुम्हारी याद आती है।
टूट गया दिल अब सवाल क्या करें, खुद ही किया था पसंद,
तो बवाल क्या करे।
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है, जितना समुद्र में पत्थर फेकना।
दर्द की शाम है आंखों में नमी है, हर सांस कह रही है सिर्फ तेरी कमी है।
निकाल दिया उसने हमे, अपनी जिंदगी से कागज की तरह, ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलाने के।
चोट तुझे लगती है दर्द मुझको होता है, कैसे कहूं उसको कि प्यार यही होता है।